About

हिंदी में पढाई एक computer science और IT tutorials की website है। यँहा पर आपको इन दोनों streams से related सभी subjects की tutorials Hindi में provide की गयी है।

हिंदी में पढाई का लक्ष्य उन सभी students और IT professionals की help करना है जो computer science और IT के field में नए है और नए नए subjects को समझने का प्रयास कर रहे है। इस website में सभी tutorials हिंदी में दी गयी है। हिंदी में आप आसानी से और जल्दी समझ सकते है।

इन tutorials को लिखते समय पूरा प्रयास किया गया है की ये tutorials आपको हर concept आसान शब्दों में समझा सके। लेकिन यदि फिर भी आपको किसी topic को समझने में मुश्किल हो तो इसके लिए आपको comments की facility provide की गयी है। Comments के द्वारा आप किसी भी topic के बारे में directly पूछ सकते है।

मुझे आशा है की ये website आपको पसंद आएगी। यदि आप अपने विचार share करना चाहते है या फिर कोई suggestion देना चाहते है तो आप contact form के द्वारा contact कर सकते है। मैं ईश्वर से आपके भावी career की सफलता की मंगल कामना करता हूँ।

धन्यवाद !

Testimonials *Some of our visitor’s reviews are shown below. What our visitors think about us is very important to us.

Rectangle Rectangle Rectangle Rectangle