Android Toasts

Introduction to Android Toasts

Android toast एक simple popup मैसेज होता है जो कुछ देर के लिए स्क्रीन पर appear होता है और automatically disappear हो जाता है। उदाहरण के लिए जब आप अपने device से कोई मैसेज भेजते है, तो आपको एक toast शो होता है, जिसमे लिखा होता है “Message sent " और वो कुछ देर बाद automatically disappear हो जाता है।

Android toasts की size उतनी ही होती है, जितना बड़ा आपका मैसेज होता है। Current activity visible होती है, आप इसके साथ interact कर सकते है।

Methods Used with Android Toasts

makeText()

ये method एक toast create करने के काम में आता है. इस मेथड को आप Toast क्लास के object पर कॉल करते है। इस method में आप current application का context, आपका text message और toast की duration पास करते है। इसका structure नीचे दिया जा रहा है।

public static Toast makeText(context-of-Application, text-Message, duration-of-Message);

makeText() method का example नीचे दिया जा रहा है।

Toast.makeText(getApplicationContext(), "Welcome to Android in Hindi tutorials", Toast.LENGTH_SHORT);

show()

ये मेथड toast को display करता है। इस मेथड को आप Toast क्लास के object पर call करते है।

toastObject.show();

setGravitiy()

इस मेथड से आप अपने toast मैसेज को अपनी application में मन चाही position पर सेट कर सकते है।

toastObject.setGravity(200,50,200);

Creating Android Toasts

  1. Android में toasts क्रिएट करने के लिए सबसे पहले Toast क्लास का ऑब्जेक्ट क्रिएट करेंगे ।
  2. इसके बाद Toast क्लास के object पर makeText() मेथड कॉल कीजिये और उसमे current application का context, text message और duration पास कीजिये।
  3. इसके बाद toast object पर setGravitiy() मेथड कॉल करके toast मैसेज की position को सेट कीजिये।
  4. इसके बाद toast को show करने के लिए toast object पर show() मेथड कॉल कीजिये।

Example of Android Toasts

Context appContext = getApplicationContext();
CharSequence msg = "Welcome to www.besthinditutorials.com";
int duration = Toast.LENGTH.SHORT;

Toast myToast = Toast.makeText(appContext, msg, duration);
myToast.setGravity(200,50,200);
myToast.show();