Creating Project in Android Studio

हयदि आप पहले किसी IDE पर काम कर चुके है तो आप Android Studio के साथ भी आराम से काम कर सकते है. यदि आपने अभी तक android studio इनस्टॉल नहीं किया है या इनस्टॉल करने में आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मेरी Installing Android Studio in Hindi टूटोरियल देख सकते है. इसमें मेने android studio को इनस्टॉल करना इमेजेज के द्वारा समझाया है. अब हम बात करते है android studio में project क्रिएट करने की :-

  1. सबसे पहले आप File पर क्लिक कीजिये फिर New menu में जाके New Project सेलेक्ट कीजिये। आपको निचे दी हुई स्क्रीन शो होगी। इसमें आप अपनी एप्लीकेशन का नाम लिख दीजिये जैसे की मैने लिखा है और नेक्स्ट पर क्लिक कर दीजिये।
New Project
  1. Next पर क्लिक करते ही आपको निचे दी हुई स्क्रीन शो होगी। इसमें आपको टारगेट डिवाइस चूज करना होता है आप जिस डिवाइस के लिए और android के जिस मिनिमम version के लिए एप्लीकेशन क्रिएट करना चाहते है वो चूज करने के बाद नेक्स्ट क्लिक कीजिये।
taget device
  1. अब आपको निचे दी हुई स्क्रीन शो होगी। इसमें आपको अपनी एप्लीकेशन में एक एक्टिविटी ऐड करनी होती है. आप चाहे तो एक्टिविटी बाद में भी ऐड कर सकते है इसके लिए Add No Activity पर क्लिक कीजिये और फिर नेक्स्ट पर क्लिक कीजिये।
Add an activity
  1. यदि आपने कोई एक्टिविटी ऐड की है तो आपको निचे दी हुई स्क्रीन शो होगी इसमें आप अपनी एक्टिविटी को कस्टमाइज कर सकते है, जैसे की अपनी एक्टिविटी का नाम दे सकते है. इसके बाद आप फिनिश पर क्लिक कर दीजिये।
customize activity
  1. अब आपको निचे दी हुई स्क्रीन शो होगी। आपका प्रोजेक्ट क्रिएट हो चूका है अब आप अपनी एप्लीकेशन क्रिएट करना स्टार्ट कर सकते है.
project view