PUBG Kya Hai इसके Pro Tips और इसको खेलकर पैसे कैसे कमाएी

हेलो दोस्तों आप सभी का हमारे एक और नए ब्लॉग में स्वागत है आज हम जानेगे Pubg Kya Hai और What is Pubg in Hindi दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको pubg game के बारे में पुरे विस्तार से बताने वाला हु और यहाँ आपको pubg mobile game के कुछ ऐसे टिप्स बताऊंगा जो आपकी पबजी गेम में एक प्रोफेशनल प्लेयर बनाने में काफी मदद करेगी

दोस्तों आजकल जहाँ देखो वहां सभी pubg mobile game के दीवाने हुवे जा रहे है और यह अब तक की सबसे ज्यादा पॉपुलर गेम है और इसने सभी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है चलिए जानते है आखिर क्यों सभी इस गेम को खेलने के सभी दीवाने है आखिर इस गेम में ऐसा क्या ख़ास बात है जो इसको सबसे अलग बनाती है

PUBG Kya Hai (What is Pubg in Hindi)

दोस्तों Pubg Full Form है (Playerunknown’s Battlegrounds) यह एक action based game है जो आपको रोमांच से भर देती है जिसमे आप solo और squad यानि अपने दोस्तों के साथ एक टीम बनाकर और अकेले भी खेल सकते है

इसलिए यह एक मल्टीप्लयेर गेम है यह दोनों कंप्यूटर और मोबाइल में उपलब्ध है इस गेम को साउथ कोरिया की एक कंपनी bluehole ने बनाया है और शुरुवात 2017 में केवल विंडोज कंप्यूटर के लिए बनाया गया था

और जब धीरे धीरे यह गेम पॉपुलर हुयी और लोग इसके दीवाने होते गए तो इसकी इतनी ज्यादा ख्याति यानि पॉपुलैरिटी को देखकर इसके डेवलपर Brendan Greene ने इसे फिर android और ios डिवाइस के लिए भी बनाया और इसके बाद यह और भी ज्यादा फेमस हो गयी

और आज आप सभी जानते है की इस गेम को छोटे बच्चे से लेकर बड़े भी इस गेम के दीवाने बन गए है दोस्तों अब हमने यह तो जान लिया की Pubg क्या है लेकिन अब में आपको यह बताता हु की pubg में ऐसी क्या ख़ास बात है की यह इतनी पॉपुलर हुयी

PUBG Features in Hindi

दोस्तों क्या आप जानते है pubg game features क्या है जिसकी वजहः से सभी यूजर को यह सबसे ज्यादा अच्छी लगती है चलिए में आपको इसके एक एक फीचर से अवगत कराता हु

High Quality Graphic

दोस्तों इसका हाई क्वालिटी ग्राफ़िक इसको सबसे अलग बनता है यह एंड्राइड मोबाइल में 2GB से ज्यादा की गेम जिसकी वजह से इसके ग्राफ़िक और दूसरी गेम के मुकाबले कहि ज्यादा बेहतर दिए गए है जिससे यह यूजर को सबसे ज्यादा अच्छी लगती है और इसके ग्राफ़िक बहुत की realistic लगते है

Interact With Other Player

जी हाँ दोस्तों यह pubg गेम का सबसे यूनिक और बेहतरीन फीचर है इसमें आप गेम खेलते वक़्त अपनी टीम के और दूसरी टीम के साथ इंटरैक्ट यानि बात कर सकते है क्यूंकि इसमें आपको ऑडियो का फीचर दिया गया है जिसे enable करने पर आप बात कर सकते है

Weapons

जी हाँ इसमें आपको हर तरह की अलग अलग बंदूके मिल जाती है जो की बिलकुल रियल फाइट की तरह लगती है इससे खेलने वाले व्यक्ति कभी भी बोर नहीं होता इसलिए इस गेम का यह फीचर इसको सबसे अलग बनाता है

Survive Different Places

जी हाँ दोस्तों इसका यह फीचर मुझे खासतौर पर सबसे अच्छा लगता है की आप कार, बाइक, बग्गी द्वारा अलग अलग जगह जाकर अपने enemy को ढूंढ़कर उसको मार सकते है और मारके उसके सारे weapons को ले सकते है यह इस गेम का मुझे सबसे मजेदार फीचर लगता है

Different Maps

जी हाँ दोस्तों इसका सबसे अच्छा फीचर इसमें आपको खेलने के लिए अलग अलग मैप्स मिलते है जैसे Erangel, Miramar, Vikendi, Sanhok, Karakin इत्यादि जिस से आप अलग अलग जगह में मैच खेल सकते है जो इस गेम को सबसे अलग बनाता है

PUBG Mobile Kya Hai Hindi

दोस्तों यह मोबाइल के सभी प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है और यह एक mission और एक्शन से भरी एक intense गेम है जहाँ आपकी टीम और ऐसे ही दूर 99 लोग होते है जहाँ आपको अंत तक survive करना होता है और जिसमे जो अंत तक बचा रहता है वह गेम का winner कहलाता है

और इसमें आप जितने के बाद pubg chicken dinner करते है जो विनर होता है और अभी तक इसके 100m से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके है जो की इसकी पॉपुलैरिटी को दर्शाता है आप इसे आसानी से प्लेस्टोर के जरिये डाउनलोड कर सकते है

अगर आपका मोबाइल में इतना ज्यादा space नहीं है या आपका मोबाइल इतना अच्छा नहीं है की वह pubg को संभल पाए तो चिंता मत कीजिये आप इसके Pubg Lite Game को डाउनलोड कर जो की प्लेस्टोर में उपलब्ध है

PUBG Pro Tips इन हिंदी

दोस्तों अगर आप इस गेम के दीवाने है और pubg pro player बनना चाहते है तो में आपके साथ कुछ ऐसे जरुरी टिप्स शेयर करूँगा जिसको अगर आप ध्यान में रखकर के खेलेंगे तो आप जरूर जीतेंगे और एक अच्छे प्लेयर बन जायेंगे

  • दोस्तों सबसे पहले अपनी गेम की सेटिंग को सही करे इसके लिए में आपको निचे pubg game setting दे रहा हु जो एक पबजी प्लेयर के लिए जरुरी सेटिंग है
  • सेटिंग में जाकर peek & fire, peek & open scope दोनों को enable जरूर कर ले जिससे अपने enemy को मारने में आसानी होगी
  • दोस्तों मैच के अंदर फायर करते समय हमेसा प्लेयर के सर पर aim करे जिससे वह जल्दी ख़तम हो जायेगा
  • दोस्तों हमेसा मैच में उतरने के बाद जितनी जल्दी हो सके किसी एक gun को ढूंढ ले क्यूंकि जितनी जल्दी आपके पास वेपन होंगे आप उतनी जल्दी ज्यादा से ज्यादा बन्दों को मार पाएंगे
  • दोस्तों मैच में आने पर हमेसा किसी ऐसी सेफ जगह पर उतरे जहाँ ज्यादा प्लेयर ना हो और फिर आप उस जगह से सारे अच्छे weapon लेकर दूसरी जगह पर जाये जहाँ ज्यादा प्लेयर आते है और उन्हें ढूंढ़कर मर दे
  • दोस्तों मैच के अंदर कभी की ज्यादा देर तक किसी एक जगह पर ना रुके ताकि कोई दूसरा प्लेयर आपको आसानी से ना मार पाए
  • दोस्तों अपनी गन के अंदर अलग लग तरह के टूल लगाए जैसे गन के extension, spray, burst, compressor, suppressor इत्यादि जिस से आप आसानी से दूसरे प्लेयर को मार सकते है
  • दोस्तों मैच में prefire के लिए सबसे अच्छी गन AKM, M416 Groza, M762 इत्यादि का इस्तेमाल करे जो सबसे ज्यादा डैमेज देती है

PUBG Game Download कैसे करे हिंदी

दोस्तों यहाँ में आपको स्टेप बाय स्टेप तरीका बताऊंगा pubg game download कैसे करते है मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में तो चलिए जानते है इस गेम को कैसे और कहाँ से डाउनलोड करे

  • दोस्तों अगर आप एंड्राइड मोबाइल इस्तेमाल करते है तो आपको सबसे पहले प्लेस्टोर में जाना है और वहां सर्च करना है pubg उसके बाद आपको ऑफिसियल tencent gaming के द्वारा यह गेम मिल जाएगी आपको simply इनस्टॉल में बटन पर क्लिक करना है और आपका गेम इनस्टॉल हो जायेगा
  • दोस्तों अगर आप अपने कंप्यूटर में इस गेम को डाउनलोड और इनस्टॉल करना चाहते है तो इसके लिए आप Tencent द्वारा ऑफिसियल Pubg Emulator को डाउनलोड कर सकते है और डाउनलोड करने के बाद इस सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल कीजिये
  • सॉफ्टवेयर इनस्टॉल जाने के बाद इसको डबल क्लिक करके ओपन करें और वहां से pubg गेम को डाउनलोड कर ले यह डाउनलोड होने में कुछ समय लेगी वो आपके इंटरनेट की स्पीड पर निर्भर करता है
  • गेम डाउनलोड हो जाने के बाद आप इसे डायरेक्ट ओपन कर ले और गेम में लॉगिन करके आप आसानी से उसको अपने कंप्यूटर में खेल सकते है

PUBG Stylish Name कैसे करे

दोस्तों आजकल pubg stylish name रखने का सबको काफी शोक है और यह देखने में भी अच्छा और सबसे अलग लगता है इसलिए अगर आप भी अपना नाम अलग और स्टाइलिश रखना चाहते है तो इसके लिए में आपको कुछ ऐसे वेबसाइट बताऊंगा जहाँ से आप अपने लिए stylish pubg name रख सकते है जो आपको एक अलग पहचान देते है और आजकल सभी इस चीज़ इस्तेमाल कर रहे है

Best Name For Pubg

दोस्तों अगर best name for pubg ढूंढ रहे है तो चिंता ना करे यहाँ में आपके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन name for pubg बताऊंगा जिसे आप अपने लिए इस्तेमाल कर सकते है और जो की देखने में सबसे अलग और cool लगते है आप सीधे यहाँ से इस नेम फाइल को डाउनलोड कर सकते है आशा करता हु की आपको यह अच्छे लगेंगे

PUBG UC Kya Hai Hindi

दोस्तों pubg uc एक तरह की गेम की करेंसी है जिसका इस्तेमाल आप गेम में कुछ खरीदने के लिए करते है जैसे Pubg Royal Pass, Pubg Gun Skin, Pubg Clothe इत्यादि को आप pubg uc buy करके इन सब चीज़ो को आसानी से खरीद सकते है जिससे आप अपने आप को एक नया अलग attractive लुक दे सकते है

और इसमें एक 60 UC का मूल्य 0.99$ होता है जो की किसी भी premium वस्तुओं को खरीदने के लिए किया जाता है और इन uc को खरीदने के लिए आप paytm, google pay इत्यादि वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते है

PUBG Game Online Play कैसे करे

दोस्तों अगर आप भी pubg game online play खेलना चाहते है यानि live stream करना चाहते है तो उसके लिए यहाँ में आपको कुछ requirement बताना चाहता हु जो लाइव स्ट्रीम करने के लिए सबसे जरुरी है

  • दोस्तों कंप्यूटर से pubg live stream करने के लिए आपके पास एक अच्छा कंप्यूटर होना चाहिए जिसमे एक बढ़िया ग्राफ़िक कार्ड, प्रोसेसर और रेम हो तभी आप एक smooth लाइव स्ट्रीम कर पाएंगे
  • और कंप्यूटर से लाइव स्ट्रीम करने के लिए आपके पास एक अच्छा कैमरा भी होना चाहिए अगर आप एक प्रोफेशनल तरीके से लाइव स्ट्रीम करना चाहते है
  • अगर आप एंड्राइड के जरिये लाइव स्ट्रीम करना चाहते है तो उसके लिए आप कुछ बढ़िया आप्लिकेशन जैसे youtube, omlet arcade, streamlabs इत्यादि आप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते है
  • कंप्यूटर में लाइव स्ट्रीम करने के लिए कुछ सॉफ्टवेयर जैसे OBS, Gameshow, Xsplit Gamecaster का इस्तेमाल कर सकते है यह सबसे अच्छे सॉफ्टवेयर है लाइव स्ट्रीम करने के लिए

PUBG PC Requirements

दोस्तों अगर आप pubg गेम को अपने कंप्यूटर में चलना चाहते है तो उसके लिए आपका pubg pc requirements का जानना बेहद जरुरी है

  • OS : 64bit Window 7, 8, 10
  • Processor: Intel Core i5 4430 / AMD Ryzen
  • RAM : Minimum 4GB
  • Graphic Card: Nvidia GeForce GTX960 2GB / AMD Radeon RX570
  • Direct X Version 11
  • Internet Connection Required
  • Storage: 30GB Required Space

Earn Money With Game (Pubg Khelkar Paise Kaise Kamaye)

दोस्तों अगर आप खेलकर पैसा कामना चाहते है earn money with game उसके लिए सबसे बेहतरीन प्लेटफार्म यूट्यूब है क्यूंकि आप सभी जानते है यूट्यूब से पैसा कमाया जाता है और काफी सारे लोग सिर्फ गेम खेलकर लाखो रूपये काम रहे है उदाहरण के लिए dynamo को तो आप जानते ही होंगे यह इंडिया का सबसे बड़ा गेमिंग यूट्यूब चैनल है

तो ऐसे में आप भी यूट्यूब में अपना एक गेमिंग चैनल बना कर उसमे अपने pubg या दूसरी गेम के gameplay डाल सकते है और धीरे धीरे आपका यूट्यूब चैनल grow होने लगेगा बस यहाँ ध्यान दे आपको रोज एक वीडियो जरूर डालनी है और वीडियो भी मजेदार होना चाहिए जिससे यूजर आपकी वीडियो को देखने से अपने आप को ना रोक पाए और आपकी हर एक वीडियो का इंतजार करे

जब आपके चैनल पर अच्छे व्यूज आने लगेंगे और आपके चैनल पर अच्छे सब्सक्राइबर हो जायेंगे तो आप गूगल एडसेंस से तो पैसा कमाएंगे ही बल्कि साथ से यूट्यूब के एक फीचर Super Chat के जरिये बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते है और साथ में आप फेसबुक में भी अपना पेज बनाकर वहां live stream करके पैसे कमा सकते है