PHP Tags

Introduction to PHP Tags

जब PHP किसी HTML फाइल को parse करती है तो parser (ये interpreter का part होता है और PHP code को अलग अलग हिस्सों में तोड़ता है ताकि पता लग सके की कौनसा हिस्सा tag है और कौनसा actual data है।) opening और closing tags को search करता है। Parser वही कोड parse करता है जो opening और closing tags के बीच में हो बाकि सारा कोड parser ignore कर देता है।

ऐसा हो सकता है की आपको अपने HTML पेज में कई जगह PHP code यूज़ करना पड़े। यदि आप ऐसा बिना PHP tags के करते है तो parser PHP code को execute नहीं कर पायेगा।

इसलिए आप जँहा भी PHP code इम्प्लीमेंट करेंगे वो opening और closing tags के बीच में होगा।

PHP 4 तरह के opening and closing tags प्रोवाइड करती है आप अपनी सहूलियत से जो चाहे यूज़ कर सकते है।

Types of PHP Tags

निचे अलग अलग प्रकार के PHP tags के बारे में बताया जा रहा है।

PHP Common Tags

<?php
// your PHP code here
?>

ये सबसे commonly यूज़ किये जाने वाले टैग्स है। ज्यादातर standard applications में आप देखेंगे की इन्ही tags का इस्तेमाल किया जाता है।

PHP Script Tags

<script language ="PHP">
// your PHP code here
</script>

जैसे आप java script का code head section में script tag के द्वारा लिखते है वैसे ही आप PHP का कोड भी script tag में डाल सकते है। इस type के PHP tags को PHP version 7.0.0 से disallow कर दिया गया है।

PHP ASP Style Tags

<%
// your PHP code here
%>

अगर आप ASP के साथ familiar है तो आप ये ASP style tags यूज़ कर सकते है। इस type के PHP tags को PHP version 7.0.0 से disallow कर दिया गया है।

PHP Short Form Tags

<?
// your PHP code here
?>

यदि आप PHP tags की कोई short form ढूंढ रहे है तो आप ये tags यूज़ कर सकते है।

Commenting PHP Code

PHP code को आप 3 प्रकार से comment कर सकते है।

// your comment here
/* your comment here */
# your comment here