Google News Me Website Add Kaise Kare (Complete Guide)
हेलो दोस्तों आप सभी का हमारे एक और नए ब्लॉग में स्वागत है आज में आपको बताऊंगा Google News Hindi में अपनी वेबसाइट को कैसे ऐड करते है दोस्तों अगर आप भी अपनी वेबसाइट को गूगल न्यूज़ में ऐड करना चाहते है.
तो में आज आपको step-by-step प्रोसीजर बताऊंगा आप कैसे अपनी न्यूज़ वेबसाइट को गूगल न्यूज़ में सबमिट कर सकते है चलिए में आपको बताता हु.
Google News Approval Hindi
दोस्तों आजकल सभी ब्लॉगर का यह सपना होता है की उनकी वेबसाइट भी Google News में दिखे लेकिन कई बार उन्हें गूगल न्यूज़ का अप्रूवल नहीं मिल पाता लेकिन चिंता मत कीजिये आज में आपके साथ कुछ ऐसे टिप्स शेयर करूँगा जिस से आपको Google News Approval लेने में आसानी हो जाएगी
दोस्तों अपनी वेबसाइट को गूगल में ऐड करने के काफी सारे फायदे है उनमे से सबसे महतवपूर्ण है गूगल न्यूज़ के द्वारा वेबसाइट में free traffic लाना क्यूंकि अगर एक बार आपकी वेबसाइट गूगल न्यूज़ में ऐड हो जाये तो आपको गूगल से काफी ज्यादा मात्रा में ट्रैफिक आता है वो भी बिना कोई SEO करे
इसलिए सभी ब्लॉगर अपनी वेबसाइट को गूगल न्यूज़ में ऐड करना चाहते है लेकिन वह कुछ गलतिया करते है जिनकी वजहः से उन्हें Google News का अप्रूवल नहीं मिलता.
Google News Content Policy in Hindi
दोस्तों अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए गूगल न्यूज़ का approval लेना चाहते तो आपका गूगल की कंटेंट पालिसी को जानना बेहद जरुरी है और सभी नए ब्लॉगर अक्सर यही गलती कर देते है वह बिना गूगल न्यूज़ की कंटेंट पॉलिसी जाने वेबसाइट को ऐड कर देते है और उन्हें अप्रूवल नहीं मिलता
Original Content
दोस्तों यह आप सभी जानते होंगे गूगल हमेसा ओरिजनल कंटेंट को ही recommend करता है तो आपकी वेबसाइट में ओरिजनल कंटेंट होना चाहिए तभी आप अप्रूवल ले पाएंगे
Transparency
दोस्तों ध्यान दे आपकी वेबसाइट यूजर के लिए ट्रांसपेरेंसी होनी चाहिए यानि जब भी कोई यूजर आपकी वेबसाइट में आये तो उसे पता हो की वेबसाइट का author कौन है ताकि यूजर का आपकी वेबसाइट ट्रस्ट बना रहे और कुछ जरुरी पेज जैसे about us, contact us, privacy policy etc
Ads & Sponsored Content
दोस्तों यह ध्यान दे अपने वेबसाइट में कम ads लगाए कभी भी अपने वेबसाइट या आर्टिकल को ads से भरे नहीं ताकि इससे आपकी वेबसाइट का यूजर एक्सपीरियंस ख़राब न हो जिस से आपको अप्रूवल लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी
Personal & Confidential Information
दोस्तों ध्यान दे आप अपनी वेबसाइट में किसी व्यक्ति कंपनी या आर्गेनाईजेशन के बारे में कोई पर्सनल इनफार्मेशन बिलकुल ना डाले जो की गूगल न्यूज़ पालिसी के खिलाफ है अगर आप गूगल न्यूज़ में अप्रूवल लेना चाहते है तो इस बात का ध्यान जरूर दे
Copyright Content
दोस्तों यह तो आप सभी जानते ही होंगे गूगल कभी भी कॉपीराइट कंटेंट को अप्रूवल नहीं देता तो आप किसी और का कंटेंट चाहे वह Text, Images, Videos कुछ भी हो आपको अपनी वेबसाइट पर इस्तेमाल नहीं करना है
Google AMP
दोस्तों गूगल न्यूज़ का अप्रूवल लेने के लिए आपकी वेबसाइट में amp होना जरुरी है जिससे आपकी वेबसाइट काफी ज्यादा फ़ास्ट हो जाती है और गूगल भी अब AMP को सपोर्ट करता है इसलिए अगर आप approval लेना चाहते है तो अपनी वेबसाइट में Amp का इस्तेमाल जरूर करे
Google News में वेबसाइट ऐड कैसे करे हिंदी
दोस्तों अपनी वेबसाइट को गूगल न्यूज़ में ऐड करने के लिए सबसे पहले Google News Publisher Center पर जाये और इसके बाद आपको Add Publication का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे अपनी वेबसाइट का या कंपनी का नाम टाइप करे
इसके बाद अपनी वेबसाइट को google search console के द्वारा वेरीफाई कराये और अपनी वेबसाइट की सभी इनफार्मेशन को गूगल न्यूज़ पब्लिशर में डाले उसके बाद Review & Publish पर जाके सेव कर दीजिये
इसके बाद गूगल आपकी वेबसाइट को रिव्यु करेगा और आपको 1 से 2 week के अंदर आपको गूगल की तरफ से मेल आएगा यदि आप गूगल की सभी पालिसी को फॉलो करते है तो आपको गूगल न्यूज़ का अप्रूवल जरूर मिलेगा
Google News Benefits in Hindi
दोस्तों अगर आपकी वेबसाइट गूगल न्यूज़ के लिए approve हो जाती है तो इसके आपको काफी सरे फायदे हो सकते है सबसे पहला आपको गूगल न्यूज़ के द्वारा काफी ज्यादा फ्री ट्रैफिक मिल जाता है बिना कोई effort करे और सभी ब्लॉगर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक पाने के लिए गूगल न्यूज़ का अप्रूवल लेना चाहते है
दोस्तों इसका दूसरा फायदा आपको earnings में होगा और जाहिर सी बात है अगर आपकी वेबसाइट में जितना ज्यादा ट्रैफिक आएगा उतना ज्यादा आप google adsense और affiliate marketing के द्वारा काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो और काफी ब्लॉगर इसके द्वारा अच्छा पैसा कमा रहे है
दोस्तों जब ज्यादा से ज्यादा आपके वेबसाइट में google news hindi से रेफरल ट्रैफिक आएगा तो इस से आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी बढ़ेगी और आपकी वेबसाइट और ज्यादा Authoritative और Trustworthy बनेगी जिस से आपको रैंक करने के आसानी हो जाएगी
Final Words on Google News in Hindi
दोस्तों आप यह ध्यान दे गूगल न्यूज़ में वेबसाइट ऐड करने से पहले देख ले की आपकी वेबसाइट गूगल न्यूज़ की सभी गाइडलाइन्स और पालिसी को फॉलो करती हो और और ऊपर दी गयी सभी कंटेंट पालिसी को अच्छे से पड़े ताकि आपको अप्रूवल लेने में कोई दिक्कत नहीं आये
दोस्तों आशा करता हु की आपको हमारा यह आर्टिकल Google News Hindi पसंद आया होगा कृपया इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों तक शेयर जरूर करे और इसको लकर मन में कोई भी सवाल हो तो कमेंट करके पूछे