Internet क्या है काम कैसे करता है और इसकी खोज किसने की
हहेलो दोस्तों आप सभी का हमारे ब्लॉग में स्वागत है आज हम जानेगे Internet क्या है What is Internet in Hindi और यह कैसे काम करता है और इंटरनेट की प्रोसेस बहुत आसान शब्दों में बताने वाला हु अगर आपके मन में भी यह सवाल आता है की आखिर इंटरनेट कैसे चलता है और इंटरनेट की खोज किसने की तो आज में आपके सारे सावलो का जवाब इस इस आर्टिकल के माध्यम से दूंगा
दोस्तों आज हम कुछ देर बिना खाये भी रह सकते है लेकिन हम इंटरनेट के बिना आधे घंटे भी नहीं रह सकते और क्या आपने कभी सोचा है आज आप जिस इंटरनेट का इस्तेमाल अपने घर ऑफिस में करते है ये आखिर आपके घर तक कैसे आता है और कैसे आप इंटरनेट को अपने कंप्यूटर मोबाइल में चला पाते है तो चलिए जानते है आखिर internet क्या है (What is Internet in Hindi)
Internet क्या है – What is Internet in Hindi
दोस्तों आपमें से काफी लोग यह सोचते होंगे की इंटरनेट satellite से चलता है लेकिन में आपको यह बता दू इंटरनेट सॅटॅलाइट के द्वारा नहीं बल्कि यह optical fiber केबल के जरिये चलता है जो की इंडिया में समुन्द्र के अंदर बिछाई गयी है ऐसे ही दूसरे देश में भी इसी तरह इसे बिछाया जाता है
और इसे ऑपटिकल फाइबर केबल को सबमरीन केबल भी कहा जाता है और इस केबल के अंदर बहुत ही छोटी छोटी बारीक़ बाल के सामन wire होती है और एक केबल के अंदर 100gbps तक की स्पीड होती है हर एक फाइबर केबल में 100GB की bandwidth होती है
दोस्तों इंटरनेट क्या है इसे और अच्छे से समझाने के लिए में internet को तीन भाग में बाटना चाहता हु जो इस पुरे इंटरनेट को चलने यानि distribute करने का काम करती है
Tier 1 कंपनी
दोस्तों ये वाली कंपनी वह होती है जो पुरे भारत में ऑप्टिकल फाइबर केबल को बिछाती है और अभी भारत में Tata BSNL रिलायंस और एयरटेल टियर 1 में आती है जो आपके घर तक इंटरनेट पहुंचने के लिए इन सभी केबल को पुरे भारत के अंदर ऑपटिकल फाइबर केबल का एक नेटवर्क बिछाती है अगर आपको इसके बारे में और अधिक जानना है तो आप एक वेबसाइट submarinecablemap.com पर जाके यह जान सकते है की पूरी वर्ल्ड के अंदर कहाँ कहाँ और कैसे यह केबल बिछाई गयी है
Tier 2 कंपनी
दोस्तों अब tier 1 कंपनी ने पुरे भारत में यह केबल तो बिछा दी लेकिन उसके बाद इंटरनेट को एक यूजर तक लाने का काम यह करती है जिसमे यह tier 1 कंपनी से कनेक्शन लेती है और आगे आपतक पहुँचती है वैसे दोस्तों इंटरनेट बिलकुल फ्री है लेकिन इसकी देखभाल यानि maintenance कॉस्ट काफी ज्यादा होती है इसलिए यह हमसे पैसे लेती है और उसमे से कुछ भाग tier 1 वाली कंपनी को देती है और tier 2 में British Telekom, Vodafone, Easynet आती है
Tier 3 कंपनी
दोस्तों इसमें यह अंतिम कंपनी होती है जो इंटरनेट सर्विस देने के लिए tier 2 से इंटरनेट को खरीदती है और आगे आपके घर और ऑफिस सभी जगह तक इंटरनेट सर्विस पहुँचाती है यह सभी तीनो कम्पनिया है जो आप तक इंटरनेट को लाती है और इन कंपनी को Internet Service Provider कहा जाता है
Example of Internet in Hindi
दोस्तों चलिए अब में आपको इंटरनेट कैसे चलता है यानि कैसे काम करता है यह बताता हु अगर आप अपने Computer या मोबाइल में गूगल को खोलेंगे तो सबसे पहले आप अपने यहाँ से request करेंगे गूगल को ओपन करने के लिए अपने वेब ब्राउज़र में तो जैसा की आप जानते है गूगल का main server कैलिफ़ोर्निया usa में है तो आपकी वह request सबसे पहले इंडिया के सर्वर में इन्ही ऑपटिकल फाइबर केबल के जरिये जाएगी
और जैसा की मैंने आपको बताया यह पूरा वर्ल्ड इन्ही केबल के जरिये कनेक्ट है जिस से इंटरनेट चलता है और फिर वह request इंडिया के सर्वर से होती हुयी गूगल के मैन सर्वर तक जाती है फिर जाके आपकी request मैन सर्वर में स्वीकार की जाती और ftp (file transfer protocol) की मदद से सर्वर में पड़ी इनफार्मेशन को आप अपने कंप्यूटर में access कर पाते है लेकिन अब सभी बड़ी बड़ी कंपनी ने अपना सर्वर इंडिया और बाकि देशों में भी बना लिया है जिससे request टाइम कम हो जाता है
इस example को प्रैक्टिकल देखने के लिए आप अपने कंप्यूटर में command prompt का इस्तेमाल कर सकते है जिसमे आपको tracert google.com कमांड का इस्तेमाल करना है इसमें यह आपको उन सभी ip address को दिखायेगा जो आपके घर से लेकर मैन सर्वर तक request गयी है
इंटरनेट का इतिहास – History of Internet in Hindi
दोस्तों चलिए अब हम इंटरनेट के इतिहास में बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते है इंटरनेट के डेवेलोप करने में किसी एक इंसान का हाथ नहीं इसमें कई लोगो के सहयोग से यह संभव हो पाया है लेकिन देखा जाये तो Robert E Kahn और Vint Cerf को ही father of internet कहा जाता है इन्होने एक इवेंट में अंदर 30 कंप्यूटर को आपस में एक नेटवर्क के अंदर कनेक्ट किया था जिसने सभी को हैरान कर दिया था जिसे telnet नाम दिया गया
और फिर धीरे धीरे सभी लोगो के लिए प्रयोग में लाया गया और इसके बाद अमेरिकन सरकार ने इन्हे बिलियन डॉलर कंप्यूटर रिसर्च और डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन का डायरेक्टर घोसित किया और फिर धीरे धीरे IP टेक्नोलॉजी को डेवेलोप किया गया जिसे आज आप ipv4 और ipv6 के के नाम से जानते है उसके बाद इंटरनेट को कमर्शियल सभी के लिए उपलब्ध कराया गया
इंटरनेट के फायदे – Advantages of Internet in Hindi
दोस्तों पहले इंटरनेट का इस्तेमाल केवल किसी जरुरी सुचना को इधर से उधर ट्रांसफर करने के लिए किया जाता था या किसी रिसर्च में किया जाता था लेकिन धीरे धीरे नई नई टेक्नोलॉजी आती गयी और इंटरनेट का काफी विकसित होने लगा और यह धीरे धीरे हमारी जिंदगी जीने का एक एहम हिस्सा बन गया है
और आजकल हर एक छोटा से छोटा और बड़ा बिज़नेस इसी इंटरनेट पर निर्भर है तो चलिए अब में आपको इंटरनेट के कुछ जरुरी उपयोगो के बारे में बताता हु जहाँ इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है
Communication
दोस्तों इंटरनेट का सबसे ज्यादा प्रयोग कम्युनिकेशन के लिए किया जाता है पहले जब इंटरनेट नहीं था तो लोग आपस में सन्देश लेने और भेजने के लिए चिट्ठी का उपयोग करते थे लेकिन जैसे जैसे इंटरनेट विकसित हुवा वैसे ही नई नई टेक्नोलॉजी का आविष्कार हुवा
वैसे लोग कम्युनिकेशन करने के लिए मोबाइल फ़ोन लगे और आज के समय communication करने के लिए इंटरनेट पर ढेर सारे माध्यम और प्लेटफार्म उपलब्ध है जिसका उपयोग हम आज के युग में करते है चाहे वह सोशल मीडिया हो या कोई और आज इंटरनेट जीवन जीने का एक महतवपूर्ण भाग बन चूका है
Information लेने के लिए
जी हाँ इंटरनेट का सबसे ज्यादा प्रयोग दुनियाभर ही अलग अलग जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जाता है क्या आप जानते गूगल में हर मिनट में कितनी ज्यादा searches होते है और सबसे ज्यादा हम गूगल का प्रयोग करते है अगर हमें किसी भी टॉपिक के ऊपर कोई भी जानकारी प्राप्त करनी हो
तो यह सिर्फ इंटरनेट के जरिये संभव हो पाया है की आज हम घर बैठे इतनी जानकारी बहुत काम समय में ले पाते है और आज के समाये में इंटरनेट पर बड़े बड़े बिज़नेस चलते है तो इंटरनेट का दूसरा सबसे बड़ा उपयोग हम जानकारी प्राप्त करने के लिए करने है
Entertainment
जैसा की आप जानते है हम इंटरनेट का सबसे बड़ा उपयोग अपने मंरोजन के लिए भी करते है और इंटरनेट के विकसित होने पर हमारे मनोरंजन के साधन भी बदल गए है आजकल Netflix, Youtube सबसे उत्तम माध्यम बन रहा है सभी के मनोरंजन का और यह सब इंटरनेट के द्वारा ही संभव हुवा है बिना इंटरनेट के कोई भी प्लेटफार्म विफल है
आज जो में आपको जानकारी इस ब्लॉग के माध्यम दे रहा हु यह सब इंटरनेट की वजह से हुवा है तो इंटरनेट का तीसरा सबसे बड़ा उपयोग और advantages एंटरटेनमेंट है
Online Shopping
दोस्तों पहले इंटरनेट इतना ज्यादा प्रचलित यानि विकसित नहीं था तो लोग अपनी खरीदारी बाज़ारो में जाकर किया करते थे लेकिन जैसे इंटरनेट का प्रयोग बढ़ने लगाया धीरे धीरे सभी बड़ी बड़ी कंपनी ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन बिज़नेस करने लगे और वैसे वैसे ही लोग भी ऑनलाइन सामान खरीदने में रूचि लेने लगे
और आज आप amazon flipkart जैसे बड़ी ecommerce वेबसाइट को भली भांति जानते है और आज के समय में लोग ऑफलाइन की बजाये ऑनलाइन सामन लेने ज्यादा पसंद करते है
Digital Marketing
जी हाँ दोस्तों जैसे जैसे इंटरनेट प्रचलित होते गए वैसे वैसे कंपनी अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले आयी जिस से और ऑफलाइन घर घर जाके मार्केटिंग करने की बजाये ऑनलाइन मार्केटिंग करने लगी जिसे हम आज Digital Marketing के नाम से जानती है
इसलिए इंटरनेट में यह सबसे बड़ा बदलाव हुवा है और आज डिजिटल मार्केटिंग का स्कोप दुगना होता जा रहा है और सभी अपनी कंपनी की डिजिटल मार्केटिंग बाद चढ़ कर करती है
Disadvantages of Internet in Hindi
दोस्तों अगर इंटरनेट के इतने सारे फायदे है तो कहि न कहि इसके नुकसान भी है जिसका जानना बेहद जरुरी है तो चलिए अब हम इंटरनेट के नुकसान के बारे में जान लेते है
- दोस्तों जैसा की आप जानते है इंटरनेट एक खुला आसमान की तरह है जो सबके लिए उपलब्ध जहाँ आपको हर तरह की जानकारी मिलती है इसलिए ऐसे में इंटरनेट पर ऐसी जानकारिया भी होती है जिसका काफी लोग गलत उपयोग भी करते है
- इंटरनेट पर काफी ऐसी अश्लीलता भरी चीज़े भी उपलब्ध है जिससे छोटी उम्र के बच्चो को गलत शिक्षा मिलती है इसलिए यह इंटरनेट का सबसे बड़ा नुकसान है
- दोस्तों इंटरनेट पर ऐसे कई वेबसाइट है जहां आप अनदेखे में रजिस्टर करते है और ऐसी वेबसाइट में आपके पर्सनल डाटा का गलत उपयोग करती है इसलिए यह इंटरनेट का सबसे बड़ा नुकसान है
- दोस्तों इंटरनेट के ज्यादा इस्तेमाल करने से कुछ हद तक आपके सेहत यानि स्वास्थ्य ख़राब हो सकता है जैसे आखो में कमजोरी होना और मानसिक तनाव इत्यादि इसलिए इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल नुकसानदेह हो सकता है
Final Words on Internet Kya Hai Hindi
दोस्तों आज अपने इस आर्टिकल के माध्यम से सीखा Internet Kya Hai (What is Internet in Hindi) कैसे काम करता है और इसके फायदे और नुकसान क्या है दोस्तों यह आप पर निर्भर करता है की आप इंटरनेट का इस्तेमाल अच्छी चीज़ में लगाकर कुछ अछ्हा सीखना चाहते है या अपना समय बेकार की चीज़ो में लगाकर काना चाहते है
जैसे जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती उसके सदुपयोग के साथ साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी का कहि गलत इस्तेमाल भी कर रहे है अगर आप चाहे तो इसका बेनिफिट लेके ऑनलाइन दुनिया में अपना नाम कमा सकते है और साथ साथ घर बैठे अच्छा खासा कमा सकते है
दोस्तों यह जानकारी अपने दोस्तों तक भी शेयर जरूर करे ताकि सभी को इंटरनेट के बारे में पूरी जानकारी मिल पाए अगर कोई सवाल हो तो कमेंट करके जरूर पूछे हमें ख़ुशी होगी